सबरीमला मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए तैयारी पूरी
सबरीमला मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए तैयारी पूरी
पथनमथिट्टा (केरल), 12 नवंबर (भाषा) सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर दो महीने चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए अगले सप्ताह खोला जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन 30 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह तीर्थयात्रा 16 नवंबर से शुरू होगी। मुख्य पुजारी (तंत्री) के. महेश मोहनरारु की उपस्थिति में निवर्तमान पुजारी वी के जयराज पोट्टी 15 नवंबर को शाम पांच बजे मंदिर का गर्भगृह खोलेंगे। बाद में शाम को भगवान अयप्पा और मालिकप्पुरम मंदिरों के नए पुजारियों का नियुक्ति समारोह होगा। तीर्थयात्रा कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि मंदिर में जाने से पूर्व श्रद्धालुओं को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक का प्रमाण पत्र दिखाना होगा या 72 घंटे के अंदर कराई गई आरटी पीसीआर जांच का निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। टीडीबी के एक अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को आधार कार्ड भी दिखाना होगा।
दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर छोड़ना होगा। राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि इस साल होने वाले मंडल-मकरविलक्कु पर्व के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये गए हैं।
भाषा यश माधव
माधव

Facebook



