दिल्ली के रेस्टोरेंट और क्लब में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने की तैयारी
दिल्ली के रेस्टोरेंट और क्लब में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने की तैयारी
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) गोवा में हाल ही में एक नाइटक्लब में आग लगने की घटना के बाद दिल्ली के रेस्टोरेंट और क्लब अग्नि व भीड़ सुरक्षा उपायों को सख्त बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करना और नियमित सुरक्षा अभ्यास आयोजित करना शामिल है।
‘नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़ाई से लागू करने के सिलसिले में संगठन के सभी सदस्य प्रतिष्ठानों के लिए एक परामर्श जारी किया जा रहा है
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने अपने सदस्यों को सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इसमें सभी उपकरणों की जांच करना, निकास द्वारों को ठीक और चालू रखना, और व्यस्त समय के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करना शामिल है।”
दिल्ली में स्थित रास्ता और यती क्लबों के संस्थापक जॉय सिंह ने भी इसी तरह के उपायों की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके प्रतिष्ठानों पर कड़े आंतरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल पहले से ही लागू हैं।
उन्होंने कहा, “हम हमेशा उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि भीड़ अधिक न हो। सीटों और मेहमानों की संख्या के बीच संतुलन रखा जाता है, और क्लबों में निर्धारित प्रवेश दिया जाता है ताकि भीड़ को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सके। हम साप्ताहिक, मासिक और द्वि-मासिक सुरक्षा अभ्यास भी आयोजित करते हैं।”
स्लीक क्लब के भरतेश ने कहा कि आगामी “पार्टी सीजन” के लिए सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “हमने कई सुरक्षा अभ्यास आयोजित किए हैं, सभी उपकरणों की जांच की है और यह सुनिश्चित किया है कि सभी निकास द्वार सुलभ रहें। ये अभ्यास नियमित रूप से दोहराए जाएंगे और हम नववर्ष की पूर्व संध्या समेत पूरे पार्टी सीजन के दौरान कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखेंगे।”
हाल ही में गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत होने के बाद ये कदम उठाए गए हैं।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



