राष्ट्रपति ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक प्रकट किया
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 21, 2021 9:52 am IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्यावरणविद एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि बहुगुणा का निधन संरक्षण के क्षेत्र में एक गौरवशाली अध्याय का अंत है।

राष्ट्रपति भवन ने रामनाथ कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ सुंदरलाल बहुगुणा का निधन संरक्षण के क्षेत्र में एक गौरवशाली अध्याय का अंत है। ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित वह (बहुगुणा) मूल रूप से एक गांधीवादी थे।’’

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने आप में एक किंवदंती, बहुगुणा ने संरक्षण को एक जन आंदोलन बना दिया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि बहुगुणा का शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और पिछले दिनों कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।

नौ जनवरी, 1927 को टिहरी जिले में जन्मे बहुगुणा को चिपको आंदोलन का प्रणेता कहा जाता है ।

भाषा दीपक दीपक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में