राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी |

राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी

राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 10, 2022/5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी और उनसे खुद को मानवता की सेवा के लिए समर्पित करने तथा देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने की अपील की।

कोविंद ने उर्दू में किये गए ट्वीट में कहा, ‘‘ईद-उल-अजहा का त्योहार कुर्बानी और मानवता की सेवा की शिक्षा देता है। इस पाक मौके पर हम खुद को मानवता की सेवा करने के लिए समर्पित करें और देश की समृद्धि एवं समग्र विकास के लिए काम करने का भी संकल्प लें।’’

राष्ट्रपति द्वारा इस अवसर पर उर्दू में ट्वीट किये जाने का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कुछ लोगों ने स्वागत किया।

उन्होंने ऐसा ही एक ट्वीट हिंदी में भी किया।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)