राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की | President Kovind, PM Modi pay homage to Mahatma Gandhi at Rajghat

राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 2, 2020/4:24 am IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शुक्रवार को यहां राजघाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

कोविंद और मोदी ने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें-  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हुआ कोरोना, पत्नी मेलानिया भी संक्रमित

मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

राष्ट्रपति कोविंद के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजय घाट पर शास्त्री के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें- मरवाही में अजीत जोगी की फोटो जब्त, उड़नदस्ता ने प्र…

राजघाट में कई गणमान्य हस्तियों ने गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना की गई तथा राष्ट्रपिता के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाए गए।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गजेंद्र सिंह शेखावत तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई गणमान्य हस्तियों ने राजघाट में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

 
Flowers