राष्ट्रपति कोविंद 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

राष्ट्रपति कोविंद 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

राष्ट्रपति कोविंद 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: December 17, 2020 11:19 am IST

पणजी, 17 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोवा के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पणजी आएंगे और राज्य के पुर्तगाली शासन से मुक्त होने की 60वीं सालगिरह मनाने के लिए आयोजित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम में शामिल होंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि गोवा को पुर्तगाली शासन से 19 दिसंबर 1961 को आजादी मिली थी।

सावंत शनिवार को पणजी स्थित कांपाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति कोविंद शनिवार दोपहर को गोवा आएंगे और वहां से पणजी के नजदीक स्थित राजभवन जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शाम को राष्ट्रपति कोविंद के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक और वह आजाद मैदान में स्थापित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

सावंत ने बताया कि इसके बाद शाम को पणजी के डीबी बंदोदकर मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में 150 से 200 गोवा के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

सावंत ने बताया कि गोवा के मुक्ति दिवस पर राष्ट्रपति राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य के सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं से दुनिया को रूबरू कराने के लिए गोवा सरकार ने पूरे साल कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में