राष्ट्रपति मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार सभी को नए लक्ष्यों और सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
मुर्मू ने कहा कि यह त्योहार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
राट्रपति ने कहा, ‘‘भगवान श्री गणेश को ज्ञान और कल्याण के स्रोत के रूप में पूजा जाता है। हम नयी शुरुआत और बाधाओं को दूर करने के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। यह त्योहार हमें नए लक्ष्यों और सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।’’
उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण करते हुए इस त्यौहार को मनाने और एक स्वच्छ, हरित और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मैं देश-विदेश में रहने वाले प्रत्येक भारतीय को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।’’
भाषा संतोष रंजन
रंजन

Facebook



