President Murmu Speech: राष्ट्रपति के सम्बोधन में ‘महिला सुरक्षा’ से लेकर ‘जी20’ के विषय रहे शामिल, देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
President Murmu Speech On Independence Day
न्यूज़ दिल्ली: देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या देशवासियों के नाम अपना सम्बोधन दिया और सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की। (President Murmu Speech On Independence Day)
राष्ट्रपति के इस महत्वपूर्ण सम्बोधन में महिला सशक्तिकरण, जी20, महामारी उन्मूलन, समावेशी विकास, भारत की आर्थिक प्रगति, रोजगार व उद्यमशीलता, गरीबी कम करने, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, (President Murmu Speech On Independence Day) आदिवासीजनों के कल्याण व उनकी समृद्धि, मानव विकास संबंधी सरोकार, शिक्षा के समाजीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, तकनीक के क्षेत्र में सरकार की दूरदर्शिता, युवाओ के विकास और कल्याण, खेलकूद, तकनीक एवं विज्ञान, अंतरिक्ष अनुसंधान के विषय शामिल रहे।

Facebook



