राष्ट्रपति मुर्मू ने छठ पूजा समारोह में हिस्सा लिया
राष्ट्रपति मुर्मू ने छठ पूजा समारोह में हिस्सा लिया
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में छठ पूजा समारोह में हिस्सा लिया, जहां श्रद्धालुओं ने सोमवार को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया।
राष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स’ पर इस समारोह की तस्वीरें पोस्ट कीं। उसने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रपति ने साथी नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित चार दिवसीय त्योहार है, जो मंगलवार को संपन्न होगा।
राष्ट्रपति कार्यालय ने पोस्ट किया, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में छठ पूजा समारोह में हिस्सा लिया, जहां श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया। राष्ट्रपति ने साथी नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।”
भाषा पारुल नरेश
नरेश

Facebook



