राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किया गया एम्स रेफर, सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल कराए गए थे भर्ती

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किया गया एम्स रेफर, सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल कराए गए थे भर्ती

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर है और उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स रेफर किया गया है। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था ।

Read More: क्रैश हुआ भारत सरकार के सर्वे में तैनात ट्रेनी विमान, तीन लोग थे सवार

अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर है। उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया है।’’ राष्ट्रपति भवन के ट्वीट में कहा गया है, ‘‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है। उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति राष्ट्रपति महोदय ने धन्यवाद व्यक्त किया है।’’

Read More: पुलिस की वर्दी पहनकर युवती कर रही थी वसूली, असली पुलिस को देखते ही उड़ गए होश, देखें वीडियो

इससे पहले, अस्पताल ने शुक्रवार को एक मेडिकल बुलेटिन में कहा था, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए थे।

Read More: MP Lockdown: जल्द खरीद लें जरूरी सामान, आज रात 9 बजे से इन जिलों और शहरों में लग जाएगा लॉकडाउन