राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 06:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और लोगों से कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों का पालन करने एवं देश की भलाई के लिये काम करने का संकल्प लेने को कहा।

राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को ईद मुबारक।’’

उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।

कोविंद ने कहा, ‘‘आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों का पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।’’

भाषा दीपक

दीपक मानसी

मानसी