राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 24, 2020 2:00 pm IST

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रपति भवन की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि राष्ट्रपति शुक्रवार को दीव में जालंधर सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल जाएंगे बैरन बाजार चर्च, क्रिसमस की देंगे शुभकामनाएं, पाटन के खुड़मुड़ा

 ⁠

वह 26 दिसंबर को दीव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वह दीव में आईआईआईटी वडोदरा के अंतरराष्ट्रीय परिसर और घोघला में कमलेश्वर स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

वह सौदवाड़ी में एक स्कूल के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा भी वह कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘उसी दिन वह आईएनएस खुखरी मेमोरियल का भी उद्घाटन करेंगे।’’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बीजेपी मनाएगी सुशासन दिवस, किसानों के समर्थन में करेंगे सत्याग्रह

राष्ट्रपति 27 दिसंबर को दीव किले का दौरा करेंगे जहां वह लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे। बयान में बताया गया कि वह 28 दिसंबर को नयी दिल्ली लौटेंगे।


लेखक के बारे में