20 मई से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है वजह

20 मई से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - May 19, 2019 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्ली। चुनावी सीजन में खबर आ रही है कि सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे है, फिलहाल पिछले एक सप्ताह में 2 डॉलर प्रति बैरल के कीमत में इजाफा हुआ है। जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: यूएन ने की इस रेलवे स्टेशन की तारीफ, 40 से अधिक महिला कर्मचारी, स्वच्छता का बना मिसाल

हलांकि रविवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद भारत में कच्‍चे तेल को लेकर परेशानी बढ़ गई हैं. भारत में कच्चे तेल का जितना आयात होता है उसका दसवां हिस्सा ईरान से मंगाया जाता रहा है।

ये भी पढ़ें: फर्जी वोटिंग रोकने के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी पर हमला, कलेक्टर 

वहीं अमेरिका के प्रतिबंध होने के बाद दूसरी भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने ईरान से कच्चे तेल का आयात बंद कर दिया है। फिलहाल इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार चार बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 71.03 रुपए, कोलकता में 73.11, मुंबई में 76.64, और चेन्नई में 73.72 है। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 65.96 रुपये, कोलकता में 67.71 रुपये, मुंबई में 69.11 रुपये और चेन्नई में 69.72 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे।