ट्रेन की चपेट में आने से एक पुजारी की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक पुजारी की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक पुजारी की मौत
Modified Date: December 18, 2022 / 05:30 pm IST
Published Date: December 18, 2022 5:30 pm IST

जींद (हरियाणा), 18 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद में ठिठारी महादेव मंदिर के निकट रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक पुजारी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार भटनागर कालोनी का सतीश (36) हांसी ब्रांच नहर के निकट ठिठारी महादेव मंदिर में पुजारी था और रविवार सुबह जब वह मंदिर जाने के लिए रेलवे लाइन को पार कर रहा था तब वह रेलवे जंक्शन की तरफ से आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।

पुलिस के अनुसार सतीश की मौके पर ही मौत हो गई। उसके अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले सतीश दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसके बाद उसे कम सुनाई देता था। रेलवे पुलिस ने मृतक पुजारी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

 ⁠

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में