चर्च में आई 11 साल की नाबालिग से पादरी ने किया दुष्कर्म, कहा- खैर नहीं अगर किसी को बताया…
चर्च में आई 11 साल की नाबालिग से पादरी ने किया दुष्कर्म, कहा- खैर नहीं अगर किसी को बताया...! priest rapes 11 year minor girl in Church
बागपत: priest rapes minor girl in Church बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित चर्च के पादरी द्वारा गांव की ही 11 वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
priest rapes minor girl in Church शनिवार को पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार बच्ची साइकिल से चर्च गई थी और तभी पुजारी अल्बर्ट ने उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने मामले का खुलासा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। हालांकि, लड़की ने घर पहुंचने के बाद अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी।
थानाध्यक्ष चांदीनगर जनक सिंह के अनुसार ‘पाक्सो’ कानून समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Facebook



