प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 में आतंकवाद पर जमकर हमला बोला | Prime Minister Narendra Modi attacked the terrorist attack in G20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 में आतंकवाद पर जमकर हमला बोला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 में आतंकवाद पर जमकर हमला बोला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : July 8, 2017/6:25 am IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 में आतंकवाद पर जमकर हमला बोला और पाकिस्तान की सरपरस्ती में फलफूल रहे आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेते हुए और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ देश राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आतंकवाद का एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. मोदी ने जी-20 सदस्य देशों से इस तरह के राष्ट्रों के खिलाफ ऐसा सामूहिक कदम उठाने की मांग की जो ‘प्रतिरोधक’ बन सके. मोदी ने जी-20 शिखर बैठक को संबोधित करते हुए लश्कर और जैश की तुलना आईएसआईएस और अलकायदा से की और कहा कि इनके नाम भले ही अलग हों, लेकिन इनकी विचारधारा एक है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग जैसे विश्व नेताओं की मौजूदगी में मोदी ने इस बात पर अफसोस जताया कि आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया ‘कमजोर’ है. वहीं सभी G20 सदस्य देशों आतंकवाद से लड़ने पर एकजुटता दिखाई और इसके खिलाफ नया मसौदा पारित किया गया.