प्रधानमंत्री ने की कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात, कहा- जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ जंग

प्रधानमंत्री ने की कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात, कहा- जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ जंग

प्रधानमंत्री ने की कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात, कहा- जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ जंग
Modified Date: May 30, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: May 30, 2025 3:23 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

कानपुर (उप्र), 30 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे।”

 ⁠

सौरभ ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए और उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने परिवार को सांत्वना दी और यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की।

एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था। सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था।

पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। शुभम का 24 अप्रैल की सुबह अंतिम संस्कार किया गया था।

भाषा सं सलीम नरेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में