दावोस में दम मनवाएगा भारत, सीईओ मीट में बोले मोदी- इंडिया मिन्स बिजनेस

दावोस में दम मनवाएगा भारत, सीईओ मीट में बोले मोदी- इंडिया मिन्स बिजनेस

दावोस में दम मनवाएगा भारत, सीईओ मीट में बोले मोदी- इंडिया मिन्स बिजनेस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: January 23, 2018 5:05 am IST

दावोस में आज बजेगा भारत का डंका. वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में भारत की ताकत का अहसास कराएंगे पीएम मोदी. समिट से इतर स्विस राष्ट्रपति से द्विपक्षीय संबंधों पर भी की चर्चा. ग्लोबल CEOs की मीटिंग में बोले मोदी, इंडिया मीन्स बिजनेस.

  

 

आपको बता दें कि पीएम मोदी सोमवार शाम दावोस पहुंचे हैं. वे यहां वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में इंटरनैशनल बिजनस कम्यूनिटी के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे. यहां यह जानने योग्य बात है कि नरेंद्र मोदी 20 सालों में दावोस में हिस्सा लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में आज विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक से हटकर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. मोदी ने उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.

मोदी के साथ विजय गोखले, जय शंकर और रमेश अभिषेक समेत वरिष्ठ सरकारी अधिकारी थे. राउंड टेबल मीटिंग में ग्लोबल कंपनियों के 40 सीईओ और भारत के 20 सीईओ ने शिरकत की.

 

   

 

पीएम के दावोस में दिए गए बयान पर सबकी निगाहें टीकी हुई है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकास की ओर अग्रसर है और साल 2022 तक ये और भी मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगा. प्रधानमंत्री के बयान में भारत में बह रही विकास की बयांर की ही गूंज सुनाई देगी. 

        

 

दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने पहुंचे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि, ”विश्व आर्थिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, देश के लिए यह एक बड़ा अवसर है. आंध्रप्रदेश में बड़े पैमाने पर हम निवेश कराने के लिए प्रयासरत हैं.”

     

 

 

वहीं नीती आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि, ” हमने ढांचागत सुधारों के साथ हमारे विकास को बनाए रखा है, हमने वित्तीय समावेश के लिए वित्तीय विकास के साथ काम किया है। प्रधानमंत्री ने राजनयिक मोर्चे पर वैश्विक आतंकवाद पर काम किया है और यह सबको बताने के लिए भारत का प्रतिनिधिमंडल यहां है”

       

 

 

देश भर के साथ दुनियाभर के देश दावोस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने को बेताब है, पड़ोसी देशों के साथ ताकतवर और मजबूत देश भी मोदी की प्रतिक्रिया का इतंजार कर रहे हैं. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में