प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचे, रविवार को पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचे, रविवार को पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचे, रविवार को पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को करेंगे संबोधित
Modified Date: May 11, 2024 / 11:31 pm IST
Published Date: May 11, 2024 11:31 pm IST

कोलकाता, 11 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए शनिवार रात कोलकाता पहुंचे और वह अगले दिन राज्य में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।

मोदी झारखंड से यहां पहुंचे और हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से राजभवन गए।

वह रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह तथा पुरसुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

 ⁠

राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने किया।

इस महीने यह दूसरी बार है जब मोदी कोलकाता का दौरा कर हैं।

इससे पहले, वह दो मई को कोलकाता पहुंचे थे और राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद, उन्होंने अगले दिन कृष्णानगर, पूर्बा बर्धमान और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया था।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में