प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को 10,000 कलाकारों के बागुरुम्बा नृत्य का अवलोकन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को 10,000 कलाकारों के बागुरुम्बा नृत्य का अवलोकन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 09:45 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 09:45 PM IST

गुवाहाटी, 13 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को यहां अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा पेश किए जाने वाले बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ का अवलोकन करेंगे।

प्रधानमंत्री 17 जनवरी को असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘17 जनवरी को अब तक के सबसे भव्य बागुरुम्बा प्रदर्शन के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है।’’

उन्होंने लिखा कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी जी इस शानदार प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे और 10,000 से अधिक कलाकारों के साथ भोगली भावना का आनंद लेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में कलाकारों के अभ्यास का एक वीडियो भी ‘एक्स’ पोस्ट किया।

प्रधानमंत्री 18 जनवरी को 6,957 करोड़ रुपये के ‘काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर’ की आधारशिला रखने के लिए कलियाबोर का दौरा करेंगे।

मोदी का दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन – डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक – को डिजिटल रूप से हरी झंडी दिखाने और कलियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल