Haridwar Viral Video: हर की पौड़ी पर ‘शेख’ की एंट्री, श्रद्धालुओं में मची सेल्फी की होड़, विदेशी मेहमान समझकर लोगों ने किया स्वागत हकीकत जान दंग रह गई पुलिस

Haridwar Viral Video: हरिद्वार के पवित्र हर की पौड़ी घाट पर शेख के कपड़े पहनकर वीडियो बनाना दो यूट्यूबर्स को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह सब यूट्यूब व्यूज के लिए किया गया था। माफी मांगने के बाद पुलिस ने कड़ी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 05:20 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 05:27 PM IST

Haridwar Viral Video/ Image Source : X HANDLE

HIGHLIGHTS
  • हर की पौड़ी पर शेख बनकर घूमते युवक हिरासत में।
  • यूट्यूब व्यूज के लिए बनाया गया था वायरल कंटेंट।
  • माफी के बाद कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया।

उत्तराखंड: उत्तराखंड के हरिद्वार में पवित्र हर की पौड़ी घाट पर शेख के कपड़े पहनकर घूमना दो युवकों को भारी पड़ गया। दोनों युवक खुद को मुस्लिम बताकर शेख के कपड़े पहनकर श्रद्धालुओं से मिलते और उनके साथ फोटो खिंचाते नजर आ रहे थे।  (Haridwar Viral Video )दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। वीडियो सामने आते ही तीर्थ स्थल पर आने वाले लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

लाइक्स पाने के लिए किया ऐसा काम

आपको बता दें कि दोनों युवकों की पहचान यूट्यूबर नवीन कुमार और प्रिंस के रूप में हुई है। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए ऐसा रूप धारण किया था। (Haridwar Reels Controversy )वीडियो में ये युवक शेख बनकर श्रद्धालुओं से मिलते और फोटो खिंचाते नजर आ रहे थे, जिससे सोशल मीडिया पर गलत संदेश फैलने की आशंका जताई जा रही थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने वायरल होने के उद्देश्य से यह “कंटेंट” बनाया था। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी किसी भी हरकत को न दोहराने का वादा किया है।  (Sheikh Costume Viral Video )फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया है और कहा है कि यदि दोबारा पवित्र घाट की मर्यादा को ठेस पहुंचाई गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह मामला कहाँ का है?

यह मामला उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी घाट का है।

युवकों ने ऐसा क्यों किया था?

दोनों युवकों ने यूट्यूब पर व्यूज और लाइक्स बढ़ाने के लिए यह कंटेंट बनाया था।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चेतावनी दी और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ा।