Haridwar Viral Video/ Image Source : X HANDLE
उत्तराखंड: उत्तराखंड के हरिद्वार में पवित्र हर की पौड़ी घाट पर शेख के कपड़े पहनकर घूमना दो युवकों को भारी पड़ गया। दोनों युवक खुद को मुस्लिम बताकर शेख के कपड़े पहनकर श्रद्धालुओं से मिलते और उनके साथ फोटो खिंचाते नजर आ रहे थे। (Haridwar Viral Video )दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। वीडियो सामने आते ही तीर्थ स्थल पर आने वाले लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
आपको बता दें कि दोनों युवकों की पहचान यूट्यूबर नवीन कुमार और प्रिंस के रूप में हुई है। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए ऐसा रूप धारण किया था। (Haridwar Reels Controversy )वीडियो में ये युवक शेख बनकर श्रद्धालुओं से मिलते और फोटो खिंचाते नजर आ रहे थे, जिससे सोशल मीडिया पर गलत संदेश फैलने की आशंका जताई जा रही थी।
उत्तराखंड | हरिद्वार में “शेख” बनकर गंगा घाटों पर घूम रहे 2 युवकों का Video वायरल हुआ। ये दोनों खुद को दुबई से मुस्लिम बता रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तो नवीन और प्रिंस निकले। अब दोनों माफी मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि यूट्यूब पर व्यूज पाने के लिए ऐसा किया था। pic.twitter.com/sV431BJeOW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 14, 2026
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने वायरल होने के उद्देश्य से यह “कंटेंट” बनाया था। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी किसी भी हरकत को न दोहराने का वादा किया है। (Sheikh Costume Viral Video )फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया है और कहा है कि यदि दोबारा पवित्र घाट की मर्यादा को ठेस पहुंचाई गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।