बेंगलुरु, 14 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मीडिया में जिस तरह से कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की ओर से कोई संदेश दिए जाने की खबरें आ रही हैं, वैसा कोई संदेश उन्हें नहीं मिला है।
शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने केवल राज्य सरकार से अच्छा काम जारी रखने को कहा है।
शिवकुमार कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जारी अटकलों को भी खारिज कर दिया।
दरअसल उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘‘प्रयास विफल हो सकते हैं, लेकिन प्रार्थनाएं नहीं’’ और इसे मंगलवार शाम को राहुल गांधी के साथ हुई अपनी संक्षिप्त बातचीत से जोड़ा था।
मंगलवार शाम को राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री पद के दावेदार डी.के. शिवकुमार के साथ मुलाकात की जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच जारी सत्ता संघर्ष को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं।
शिवकुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ मैं कांग्रेस की राज्य इकाई का अध्यक्ष हूं, वह (राहुल गांधी) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, वह पहले कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। क्या उनसे हमारी मुलाकात, उनसे हुई चर्चा, उन्हें सम्मान देना और प्रोटोकॉल के अनुसार उनका स्वागत करना – इन सब पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जा सकती है? आप (मीडिया) अनावश्यक रूप से किसी के अनौपचारिक बयान को उद्धृत करके भ्रम पैदा कर रहे हैं और अपने टीवी चैनलों की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं।’’
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जोर देकर कहा, ‘कोई संदेश नहीं है, हम उनसे (राहुल गांधी से) मिले थे। उन्होंने हमें अच्छे तरीके से काम करते रहने को कहा, हम अच्छे तरीके से काम करते रहेंगे। हमने उन्हें राज्य में मनरेगा (मनरेगा बचाओ अभियान) से संबंधित अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। हमने राज्य में भाजपा की राजनीति पर भी चर्चा की।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी के साथ ऐसी कोई बात हुई है जिसे मीडिया के साथ साझा नहीं किया जा सकता है, तो शिवकुमार ने कहा, ‘‘ मेरे साथ ऐसी कोई बात नहीं हुई, सब कुछ हमेशा मेरे पास रिकॉर्ड पर होता है।’’
सोशल मीडिया पर उनके उस पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर जिसमें लिखा था कि ‘प्रयास विफल हो सकते हैं, लेकिन प्रार्थनाएं नहीं’, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है और उन्होंने यह बात पहले भी कही है।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘ हाल में मैं ‘उद्यमी वोक्कालिगा-एफसी एक्सपो 2025’ (वोक्कालिगा उद्यमों के विकास और सफलता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक कार्यक्रम) में गया था, वहां मैंने अपने अनुभव साझा करते हुए यह कहा था और इसे ट्वीट भी किया था।’’
शिवकुमार ने बताया कि वह 16 जनवरी को नयी दिल्ली जा रहे हैं।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा