Fumio Kishida Resign : अगले महीने इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से भी इनकार, जानें फुमियो ने क्यों लिया ये फैसला ?

Japanese PM Fumio Kishida Resign : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सितंबर में पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

Fumio Kishida Resign : अगले महीने इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से भी इनकार, जानें फुमियो ने क्यों लिया ये फैसला ?

Datia Latest News

Modified Date: August 14, 2024 / 05:16 pm IST
Published Date: August 14, 2024 5:16 pm IST

जापान : Japanese PM Fumio Kishida Resign जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। फुमियो किशिदा ने कहा कि वह सितंबर में पद छोड़ देंगे। उनका तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उन्होंने सितंबर में होने वाले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से भी इनकार कर दिया है। जापान में सत्तारूढ़ पार्टी का अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री चुना जाता है। इस ऐलान से तय हो गया है कि जल्द ही देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है।

Japanese PM Fumio Kishida Resign रिपोर्ट के मुताबिक जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सितंबर में होने जा रहे पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके इस बयान से यह तय हो गया है कि जल्द ही देश नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अगले महीने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जापान में सत्तारूढ़ पार्टी का अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री चुना जाता है। वह सितंबर में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा देंगे। पीएम किशिदा ने कहा कि पार्टी को नई शुरुआत की जरूरत है। पार्टी के आंतरिक चुनाव के जरिए लोगों को यह बताने की जरूरत है कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी बदलाव लेकर आएगी।

Read More : Jio Cheapest Recharge Plan: ये है जियो का बेहद सस्ता प्लान, 80 रुपए से भी कम में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा, जानें वैलिडिटी

 ⁠

किशिदा के पीएम पद छोड़ने के पीछे ये है बड़ी वजह

Japanese PM Fumio Kishida Resign बता दें किशिदा के पीएम पद छोड़ने की मुख्य वजह पार्टी के भीतर विवाद बताया जा रहा है। दरअसल जापान के कई शहरों में बीते अप्रैल माह में उपचुनाव हुए थे। इस चुनाव में एलडीपी को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भी किशिदा के इस्तीफे की मांग शुरू हुई थी। इस तरह किशिदा पर लंबे समय से पद छोड़ने का दबाव था। जापान में अगले अक्टूबर माह में चुनाव होने हैं।

पीएम किशिदा की अप्रूवल रेटिंग 20 फीसदी से नीचे

जापान में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी लगातार विवादों में रही है। किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने की बात भी सामने आई है। किशिदा की कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग भी लगातार गिर रही है, ये भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। जुलाई में किशिदा की अप्रूवल रेटिंग 20 फीसदी से नीचे चली गई है। ये लगातार आठवां महीना है, जब किशिदा की रेटिंग इतनी कम रही है। 2021 में पीएम किशिदा की रेटिंग 65 फीसदी के आसपास थी।
Read More : Compassionate Appointment in Bastar: इन 51 अभ्यथियों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलना तय.. पूरा हुआ दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अंतिम चयन, 71 लोगों को मिलेगी नौकरी..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com