सिरोही में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: अधिकारी

सिरोही में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: अधिकारी

सिरोही में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: अधिकारी
Modified Date: December 11, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: December 11, 2025 7:25 pm IST

जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के सिरोही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को भीमराव अंबेडकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्रवण मीना को कथित तौर पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के एक बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके कालेज छात्रावास-भोजनालय के बिल को पास करने और अनुबंध का नवीनीकरण करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी गयी है।

बयान के मुताबिक शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की तथा श्रवण मीना को कथित रूप से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

मामले में जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में