कर्नाटक में निजी स्कूल ने छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में माफी मांगी |

कर्नाटक में निजी स्कूल ने छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में माफी मांगी

कर्नाटक में निजी स्कूल ने छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में माफी मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : November 23, 2022/3:25 pm IST

(16 नवंबर को प्रादेशिक-55 के तहत ‘कर्नाटक स्कूल प्रार्थना’ स्लग से जारी खबर में सुधार करते हुए और स्पष्ट करते हुए कि उल्लिखित विद्यालय एक निजी स्कूल है)

मंगलुरु, 23 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के एक निजी स्कूल ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिकॉर्डिड अजान को कथित तौर पर बजवाने और छात्रों को नमाज पढ़वाने के मामले में माफी मांगी है।

उडुपी जिले के कुंडापुर तालुक के शंकरनारायण शहर में स्थित मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल ने एक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिससे पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

गत सप्ताह सोमवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों से कथित तौर पर नमाज अदा करने को कहा गया और लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ बजायी गयी।

घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगते हुए स्वीकार किया था कि गलती से अजान बजायी गयी थी।

एक अन्य कथित वीडियो में स्कूल के एक शिक्षक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि प्रार्थना का आयोजन समाज में सद्भाव और समानता दिखाने के लिए किया गया था, लेकिन अजान बजाना एक गलती थी।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)