Priyanka gandhi Lok Sabha Speech Live: लोकसभा में प्रियंका गांधी की दहाड़.. देखते रहे गये मोदी सरकार के मंत्री, उठाया हिन्दू-ईसाईयों का मामला..
Priyanka gandhi Lok Sabha Speech Live Updates and News उन्होंने 1971 के भारत-बांग्लादेश युद्ध में शहीदों और इंदिरा गांधी के नेतृत्व को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
Priyanka gandhi Lok Sabha Speech Live | Image Credit- Sansad TV
Priyanka gandhi Lok Sabha Speech Live Updates and News: नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के तहत सोमवार (16 दिसंबर) को एक बार फिर दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान वायनाड से सांसद और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पहली बार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर खुलकर बात की है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। प्रियंका गांधी ने कहा कि “आज विजय दिवस है, आज ही के दिन भारत ने बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। जिन जांबांजों ने ये लड़ाई लड़ी, उन सभी शहीदों को नमन करती हूं, मैं जनता को नमन करती हूं, आज के दिन जो विजय भारत ने पाई, वो उनके बिना नहीं हो सकता था। भारत अकेला खड़ा था, दुनिया ने कोई सुनवाई नहीं की थी, बंगाली भाई बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था।”
प्रियंका गांधी ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा
लोकसभा में प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज विजय दिवस है, जिन जांबांजों ने लड़ाई लड़ी, सभी शहीदों को नमन करती हूं. जनता को नमन करती हूं, आज के दिन जो विजय भारत ने पाई, वो उनके बिना नहीं हो सकता था। भारत अकेला खड़ा था, दुनिया ने कोई सुनवाई नहीं की थी, बंगाली भाई बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था। प्रियंका ने कहा कि इंदिरा गांधी को नमन करना चाहती हूं, देश की महान शहीद हैं, उन्होंने साहस दिखाया, नेतृत्व दिखाया जिससे ये देश विजयी हुआ। वो वसूलों की लड़ाई थी। आज बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ सरकार को आवाज उठानी चाहिए।
Priyanka gandhi Lok Sabha Speech Live Updates and News: उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज विजय दिवस के दिन सेना के मुख्यालय से पाकिस्तान पर जीत वाली तस्वीर हटाई गई है। उन्होंने लोकसभा में जीरो आवर में ये मुद्दा उठाते हुए सरकार पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने की भी मांग की।
अब प्वाइंट्स में पढ़े प्रियंका गांधी के भाषण की बातें
1. प्रियंका गांधी ने लोकसभा में क्या मुद्दा उठाया?
प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदू-ईसाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से इस पर हस्तक्षेप की मांग की।
2. प्रियंका गांधी ने विजय दिवस पर क्या कहा?
उन्होंने 1971 के भारत-बांग्लादेश युद्ध में शहीदों और इंदिरा गांधी के नेतृत्व को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
3. क्या प्रियंका गांधी ने सरकार पर कोई आरोप लगाया?
हां, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है और विजय दिवस पर सेना मुख्यालय से पाकिस्तान पर जीत की तस्वीर हटाने पर भी सवाल खड़े किए।
Read Also: Sambhal temple: फिर खोला गया संभल का भस्म शंकर मंदिर, प्राचीन कुएं से मिली तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां
Priyanka gandhi Lok Sabha Speech Live Updates and News
4. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा पर प्रियंका गांधी का क्या सुझाव है?
प्रियंका गांधी ने सुझाव दिया कि भारत सरकार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठानी चाहिए।
5. प्रियंका गांधी का भाषण क्यों महत्वपूर्ण है?
प्रियंका गांधी का भाषण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहली बार है जब उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर लोकसभा में खुलकर बात की और इसे भारत की ऐतिहासिक विजय दिवस से जोड़ा।
आज संसद के शून्य काल में अपनी बात रखी-
बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हो जो अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
दुख की बात है कि सेना के हेडक्वार्टर में से वह तस्वीर हटा दी गई है जिसमें पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण… pic.twitter.com/BVTeniU289
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 16, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



