पहलगाम हमले और लाल किला के निकट हुए विस्फोट की जांच ‘पुख्ता जांच’ के उदाहरण: शाह

पहलगाम हमले और लाल किला के निकट हुए विस्फोट की जांच ‘पुख्ता जांच’ के उदाहरण: शाह

पहलगाम हमले और लाल किला के निकट हुए विस्फोट की जांच ‘पुख्ता जांच’  के उदाहरण: शाह
Modified Date: December 26, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: December 26, 2025 10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकवादी हमले और दिल्ली विस्फोट मामलों की जांच की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ये सामान्य ‘पुलिसिंग’ के मामले नहीं हैं, बल्कि पुख्ता जांच के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

शाह ने कहा कि बैसरन घाटी (पहलगाम) हमले में शामिल आतंकवादी देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहते थे और कश्मीर में शुरू हुए विकास और पर्यटन के नये युग को झटका देना चाहते थे।

यहां राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा आयोजित दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच के नतीजे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कटघरे में खड़ा कर देंगे।

 ⁠

गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बेहद सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर तीनों आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली आतंकवादी घटना है जिसमें आतंकवादी कृत्य की साजिश बनाने वालों को हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दंडित किया और उन्हें उपलब्ध कराए गए हथियारों से कृत्य को अंजाम देने वालों को ‘ऑपरेशन महादेव’ के माध्यम से मार गिराया गया।’’

शाह ने कहा कि दोनों तरफ से भारत सरकार, भारतीय सुरक्षा बलों और देश की जनता ने सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकवादी आकाओं को करारा और मुंहतोड़ जवाब दिया है।

मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले की पूरी और सफल जांच की गई, जिसका अध्ययन दुनियाभर की एजेंसियां ​​करेंगी।

शाह ने लाल किला क्षेत्र विस्फोट मामले के पीछे के पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस और दिल्ली पुलिस की जांच की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम और दिल्ली विस्फोट मामलों की जांच सामान्य ‘पुलिसिंग’ नहीं बल्कि पुख्ता जांच के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। यह इस बात का भी एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एक सतर्क अधिकारी हर समय चौकस रहकर देश को ऐसे बड़े संकट से बचा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक के उपयोग और तकनीकी प्रगति के कारण विश्व में आतंकवाद का स्वरूप बदल रहा है और हमें भी इसे रोकने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाली अनपेक्षित चुनौतियों का पूर्वानुमान लगाना और उन्हें रोकना इस सम्मेलन की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।

शाह ने कहा कि भारत सरकार की सभी एजेंसियों को राज्य पुलिस के साथ मिलकर एक ‘टीम इंडिया’ बनानी चाहिए जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रभावी ढंग से काम करे।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में