कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाएं : भाजपा
कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाएं : भाजपा
जम्मू, 23 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंदर सिंह राणा ने शनिवार को तीन दशक पहले घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए गहन जांच का आह्वान किया।
विधायक रह चुके राणा ने कहा कि सरकार और समाज को ऐसे भविष्य के लिए मिलकर काम करना होगा जहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित, संरक्षित और सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित हो।
राणा ने यहां जगती प्रवासी शिविर में एक निजी उद्यम का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘1989 और 1990 की शुरुआत में बेहद निंदनीय तरीके से और दिल दहला देने वाली परिस्थितियों में कश्मीरी पंडितों को उनके घर से निकालना हाल के इतिहास में दुनिया भर में सबसे खराब मानवाधिकार उल्लंघनों में से एक है।’’
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करना, उन्हें बेनकाब करना और उन पर मुकदमा चलाना बहुत महत्वपूर्ण है।
भाषा रंजन गोला
गोला

Facebook



