देह व्यापार गिरोह का हुआ भंडाफोड़, महिलाओं को ऐसे बनाता था अपना शिकार
Prostitution Gang Busted: देह व्यापार गिरोह का हुआ भंडाफोड़, Prostitution gang busted, used to make women their victims like this
Prostitution in Bhilai,
महाराष्ट्र। Prostitution Gang Busted: महाराष्ट्र के वाशिम में एक कथित देह व्यापार ठिकाने पर छापेमारी के बाद पांच महिलाओं को गिरोह के चंगुल से बाहर निकाला गया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाशिम के पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि नकली ग्राहक भेजकर जकालवाड़ी में एक मकान से सेक्स रैकेट संचालित होने की पुष्टि होने के बाद छापेमारी की गई। वहीं पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया, जबकि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधीक्षक ने बताया कि हमने मौके से 2.9 लाख रुपये नकद और तीन फोन भी जब्त किए हैं और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीवी की इन संस्कारी बहुओं का कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार, तस्वीरें देख अटक जाएंगी आपकी नजरें
Prostitution Gang Busted: महिला की शिकायत के मुताबिक, आरोपी अलग-अलग राज्यों की महिलाओं को मुंबई में नौकरी दिलाने का झासा देकर लाते थे। उन्होंने यह भी बताया, महिलाओं को मुंबई लाने के बाद, वह उन्हें पड़ोसी शहर नवी मुंबई के नेरुल में एक अज्ञात स्थान पर बंद कर देते थे और उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करते थे। आरोपी उन महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए लॉज और होटलों में भेजता था और अवैध गतिविधियों के जरिए पैसा कमाता था। आगे उन्होंने कहा कि शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस के साथ एएचटीयू के चार दलों ने नेरुल के शिरवाने गांव में छापेमारी की और 17 महिलाओं को मौके से छुड़ाया और नौ पुरुषों को गिरफ्तार किया।
जेल में बंद बाबा कैदियों को बता रहे ‘गीता सार’, सुनाई आम आदमी से मिर्ची बाबा बनने की दिलचस्प कहानी
मुंबई में पुलिस ने 17 महिलाओं को छुड़ाया था
Prostitution Gang Busted: इससे पूर्व मुंबई पुलिस ने नवी मुंबई में छापेमारी के दौरान कथित रूप से वेश्यावृत्ति में धकेली गयीं 17 महिलाओं को छुड़ाया और दलाल के तौर पर काम करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि यह अभियान मुंबई पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई ने पांच अगस्त को चलाया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, एक महिला द्वारा चार अगस्त को मानव तस्करी रैकेट में शामिल राजू और साहिल नाम के दो लोगों के खिलाफ शिकायत के बाद बाद कार्रवाई की थी।

Facebook



