West Bengal Violence: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरें प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी, जलाई गई गाड़ियां

West Bengal Violence: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरें प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी, जलाई गई गाड़ियां

West Bengal Violence: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरें प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी, जलाई गई गाड़ियां

West Bengal Violence | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 8, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: April 8, 2025 7:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, जिसमें कई वाहनों को आग के हवाले किया गया।
  • पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया।
  • भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की, आरोप लगाया कि उनके भड़काऊ भाषणों ने हिंसा को बढ़ावा दिया।

नई दिल्ली: West Bengal Violence मंगलवार से वक्फ संशोधन कानून देशभर में लागू कर दिया गया है। यह कानून 2 अप्रैल को लोकसभा से, 3 अप्रैल को राज्यसभा से पारित हुआ था और 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसे कानून का रूप मिला। लेकिन अब इस कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

West Bengal Violence मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ विधेयक के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिनमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं। जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, हालात बेकाबू हो गए और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

 ⁠

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। झड़पों के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया, और पुलिस ने मुर्शिदाबाद में भारी संख्या में तैनात किया। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की, जबकि प्रदर्शनकारी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि जब तक वक्फ संशोधन विधेयक को वापस नहीं लिया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।

Read More: Durg Molestation Case: दुर्ग में एक और मासूम लड़की से हैवानियत की कोशिश, पिता का ही दोस्त बनाना चाहता था हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस हिंसक घटनाक्रम के लिए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि “पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है, संभवतः गृह मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर। उनके भड़काऊ भाषणों ने मौजूदा अशांति में योगदान दिया है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि जंगीपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, ताकि सूचना का प्रवाह बाधित किया जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।