गर्व है कि मैं अपना देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं:केजरीवाल |

गर्व है कि मैं अपना देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं:केजरीवाल

गर्व है कि मैं अपना देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं:केजरीवाल

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 09:05 PM IST, Published Date : May 29, 2024/9:05 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

जालंधर, 29 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह देश को ‘बचाने’ के लिए जेल जा रहे हैं।

केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत अवधि बीत जाने पर दो जून को आत्मसमर्पण करना है। वह उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत पर हैं। शीर्ष अदालत ने उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करने को कहा है।

उन्हें दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च में गिरफ्तार किया था।

केजरीवाल ने यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘ मैं दो जून को फिर जेल वापस जाने के लिए तैयार हूं। और मुझे गर्व है कि मैं अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं।’’

भाजपा नीत केंद्र पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ वे (भाजपा वाले) कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं… उनके पास एक भी सबूत नहीं है। लोग कह रहे हैं कि यदि केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है।’’

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘ वे कहते हैं कि 100 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। उन्होंने 500 स्थानों पर छापा मारा लेकिन उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। क्या 100 करोड़ रुपये हवा में गायब हो गये?’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक टीवी साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि आपके पास कोई सबूत नहीं है, कुछ बरामद नहीं हुआ है, तो उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने माना कि उनके पास सबूत नहीं है, कुछ मिला नहीं है और ऐसा इसलिए है क्योंकि केजरीवाल अनुभवी चोर हैं। यदि प्रधानमंत्री पूरे देश के सामने मानते हैं कि उनके पास सबूत नहीं है तो इसका मतलब है कि पूरा मामला फर्जी है।’’

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)