Public Holidays 2025: साल 2025 के लिए छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज समेत सरकारी दफ्तर, देखें सूची
इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज समेत सरकारी दफ्तर, Public Holidays 2025 Latest Order: Punjab Govt Issues Order for Public Holidays for Several Days
Public Holidays 2025 Latest Order. Image Source- File
चंडीगढ़ः Public Holidays 2025 Latest Order अब साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है। साल में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और फिर इसके बाद नए साल 2025 की शुरुवात हो जाएगी। साल 2025 को लेकर लोगों में कई नई उम्मीदें हैं। लोगों में उत्साह और उमंग है कि नया साल उनके लिए अच्छा होगा। इस बीच अब सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का ऐलान भी कर दिया है। जारी लिस्ट के अनुसार, सभी शनिवार और रविवार के अलावा अलग-अलग पर्वों और विशेष मौकों पर छुट्टियां रखी गईं हैं। हालांकि इस बार कई त्योहार शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं, लिहाजा उसके लिए अतिरिक्त छुट्टियां नहीं दी गई है।
Public Holidays 2025 Latest Order जारी आदेश के मुताबिक मई में 2 दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं अप्रैल में सबसे ज्यादा छुट्टियां मिलेगी। लिस्ट में दर्ज छुट्टियों के दौरान सरकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, प्रशासनिक कार्यालय और अन्य सरकारी शाखाएं बंद रहेंगी। साथ ही लिस्ट में बताया गया है कि गुरु पर्व के मद्देनजर जिले के डीसी नगर कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए आधे दिन की छुट्टी से लेकर पूरे दिन छुट्टी की घोषणा कर सकेंगे।
देखें सूची

1. पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 की सूची कब जारी की गई है?
पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 की सूची हाल ही में जारी की गई है, जिसमें साल 2025 के लिए सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सरकारी शाखाओं की छुट्टियां शामिल हैं।
2. पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 में सबसे ज्यादा छुट्टियां किस महीने में हैं?
पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 में अप्रैल में सबसे ज्यादा छुट्टियां रहेंगी।
3. पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 के दौरान स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे?
जी हां, पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 के दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
4. क्या पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं?
हां, पंजाब पब्लिक हॉलिडे 2025 में सभी शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं, लेकिन कुछ त्योहारों और खास मौकों पर अतिरिक्त छुट्टियां नहीं दी गई हैं।
5. क्या गुरु पर्व के दौरान पंजाब पब्लिक हॉलिडे के लिए आधे दिन की छुट्टी दी जाएगी?
जी हां, गुरु पर्व के मद्देनजर कुछ जिलों में डीसी नगर कीर्तन और अन्य कार्यक्रमों के लिए आधे दिन की छुट्टी से लेकर पूरे दिन छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है।

Facebook



