CG Vidhan Sabha Shitakalin Satra 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत, चार संशोधन विधेयक पेश करेगी सरकार
CG Vidhan Sabha Shitakalin Satra 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत, चार संशोधन विधेयक पेश करेगी सरकार
CG Vidhan Sabha Sheetkalin Satra 2024| Photo Credit: IBC 24 File
CG Vidhan Sabha Shitakalin Satra 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की आज यानि 16 दिसंबर से शुरुआत होने जा रही है। शीतकालीन सत्र में चार बैठक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 11:00 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। इस बाठक में गोपाल व्यास और नंद राम सोरी के निधन का उल्लेख होगा, साथ ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में घिरेंगे।
बता दें कि, जल जीवन मिशन की अनियमितता पर अजय चंद्राकर और भावना बोहरा ने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया है। बारदाने की कमी पर नेता प्रतिपक्ष का भी ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगा है। आज विधानसभा में चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत होंगे। साथ ही आज की बैठक में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।

Facebook



