लॉकडाउन को मजाक बना रहे जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक ने दी बिरयानी पार्टी तो कांग्रेस विधायक बांट रहे नोट

लॉकडाउन को मजाक बना रहे जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक ने दी बिरयानी पार्टी तो कांग्रेस विधायक बांट रहे नोट

लॉकडाउन को मजाक बना रहे जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक ने दी बिरयानी पार्टी तो कांग्रेस विधायक बांट रहे नोट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: April 11, 2020 7:13 am IST

नईदिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे देश को महामारी से बचाने के लिए जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें लॉकडाउन करके स्थिति पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं वहीं दूसरे ओर जनता के चुने हुए कुछ नुमांइदे ही इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। यहां न तो सोशलडिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा और न ही किसी सरकारी आदेश को तवज्जो दी जा रही।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7600, अब तक 249 की मौत, …

ताजा मामला कर्नाटक के टुमकुर का है जहां पर बीजेपी विधायक ने अपने जन्मदिन पर शाही अंदाज में बिरयानी बांटी जिससे भीड़ लग गई। दूसरी तरफ झारखंड के जामताड़ा में कांग्रेस विधायक लोगों के बीच पैसे बांटने लगे, इससे भी यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 ⁠

 

ये भी पढ़ें: पंजाब में 1 मई तक लॉक डाउन, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते…

कर्नाटक के तुरवकेरे से बीजेपी विधायक एम जयराम ने टुमकुर के सरकारी स्कूल में अपने जन्मदिन की पार्टी रखी, इस पार्टी में गुब्बी तालुक की जनता बड़ी संख्या में आई, इस पार्टी में जनता का स्वागत बिरयानी खिलाकर किया गया, इस दौरान लोगों ने मास्क तो पहन रखे थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं की गई, बता दें कि कर्नाटक कोरोना वायरस का संक्रमण झेल रहा है, यहां पर 190 लोग कोरोना की चपेट में हैं, जबकि 30 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी लॉकडाउन पर करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, सीएम शिवराज शाम 4 बजे कर…

वहीं झारखंड में सरकार के सहयोगी कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते दिखे, एक वीडियो में वो महिलाओं के बीच 10-10 रुपये बांटते दिख रहे हैं, महिलाएं लाइन में हैं और वे सभी को रुपये दे रहे हैं। ये घटना जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। जब इस बारे में विधायक इरफान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की वे लोगों को वहां से भगा रहे थे। जबकि वीडियो में वे लोगों के बीच 10-10 रुपये बांटते दिखाई दे रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com