जरूरतमंदों तक पहुंच की सोच के साथ तैयार की गई हैं जन कल्याण योजनाएं: जितेंद्र सिंह |

जरूरतमंदों तक पहुंच की सोच के साथ तैयार की गई हैं जन कल्याण योजनाएं: जितेंद्र सिंह

जरूरतमंदों तक पहुंच की सोच के साथ तैयार की गई हैं जन कल्याण योजनाएं: जितेंद्र सिंह

:   Modified Date:  November 30, 2023 / 05:09 PM IST, Published Date : November 30, 2023/5:09 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल कल्याण योजनाएं इस तरह तैयार की गई हैं कि वे जरूरतमंदों तक पहुंचें, चाहे वे किसी जाति, वर्ग, धर्म के हों।

सिंह ने मुनिरका में ‘विकास भारत संकल्प यात्रा’ के एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सभी के लिए न्याय’ के सिद्धांत के आधार पर सार्वजनिक आपूर्ति के मानकों का स्तर सफलतापूर्वक ऊपर उठाया है।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने साढ़े नौ साल की अल्प अवधि में कई योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा किया है और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत का पालन करते हुए जरूरतमंदों को फायदे पहुंचाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘विकास भारत संकल्प यात्रा’ प्रधानमंत्री मोदी की जन केंद्रित कार्य संस्कृति को प्रमाणित करती है।

कार्मिक मंत्रालय के एक बयान में सिंह के हवाले से कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी को भारत में एक नई कार्य संस्कृति लाने का श्रेय हमेशा दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक गरीब हितैषी और जल कल्याण की योजना इस तरह से तैयार की गई है कि वह अंतिम पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक या सबसे अधिक जरूरतमंद तक पहुंचे, चाहे वह किसी जाति, वर्ग, धर्म का हो।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)