पुडुचेरी में कोविड-19 के 52 नये मामले, एक मरीज की मौत |

पुडुचेरी में कोविड-19 के 52 नये मामले, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 52 नये मामले, एक मरीज की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : August 31, 2022/5:03 pm IST

पुडुचेरी, 31 अगस्त (भाषा) पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के कारण 91-वर्षीय एक मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,969 हो गई। वहीं, संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में 39 मरीज मिले, जबकि कराईकल और यनम में क्रमश: आठ और पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। पुडुचेरी के माहे में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया।

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामालु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए मरीज सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,72,875 हो गई है।

निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 33 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक पुडुचेरी में कुल 1,70,566 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पुडुचेरी में कोविड-19 के फिलहाल 340 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.75 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने की दर क्रमशः 1.14 प्रतिशत और 98.66 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 20,70,231 लाभार्थियों को कोरोना रोधी खुराकें दी हैं, जिसमें 9,88,903 लाभार्थियों को पहली खुराक, 8,13,909 लाभार्थियों को दूसरी और 2,67,419 लाभार्थियों को एहतियाती खुराक दी गई हैं।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers