पुडुचेरी में कोविड-19 के के नौ मामले सामने आये |

पुडुचेरी में कोविड-19 के के नौ मामले सामने आये

पुडुचेरी में कोविड-19 के के नौ मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : July 4, 2022/3:50 pm IST

पुडुचेरी, चार जुलाई (भाषा) पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के नौ नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 1,66,832 हो गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

बुलेटिन के आंकड़ों से पता चलता है कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त कमी आयी है क्योंकि रविवार को संक्रमण के 97 नये मामले सामने आये थे।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलू ने बयान जारी कर कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में 501 उपचाराधीन मरीज हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 21 और लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,64,369 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1962 पर स्थिर है। बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 17,45,647 खुराक दी जा चुकी है।

भाषा रंजन सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers