कश्मीरियों पर हो रहे हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्यों को दिए निर्देश, कहा- तुरंत एक्शन लिया जाए

कश्मीरियों पर हो रहे हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्यों को दिए निर्देश, कहा- तुरंत एक्शन लिया जाए

कश्मीरियों पर हो रहे हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्यों को दिए निर्देश, कहा- तुरंत एक्शन लिया जाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: February 22, 2019 8:46 am IST

नई दिल्ली| पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में कई राज्यों और शहरों से कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों पर हमले की खबरें सामने आई हैं, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्यों की सरकारों को कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमालों को रोकने के लिए जवाब मांगा है, और साथ ही राज्यों के मुख्य सचिवों और 11 राज्यों के डीजीपी से तुरंत एक्शन लेने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि कश्मीरियों के सामाजिक बहिष्कार और कश्मीरी छात्रों को मिल रही धमकियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिए जाएं। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वे मॉब लिचिंग के मामलों से निपटने के लिए नियुक्त नोडल अफसरों के नामों को प्रचारित करें ताकि हमले या सामाजिक बहिष्कार की धमकियां झेल रहे कश्मीरी उनसे संपर्क कर सकें।

 ⁠

लेखक के बारे में