फिर दिखा पुलिस का सिंघम स्टाइल, दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले गुंडों को बीच सड़क पर लगाई क्लास, उठाया डंडा और..
Pune police's Singham style seen again, class held on the road amidst goons
पुणे शहर में कोयता गैंग के आतंक से लोग दहशत हैं। लोगों को आतंकित करने इस गैंग से जुड़ें लोग शहर में तरह-तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच अब इस गैंग के आंतक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक हाथ में तेज हथियार (कोयता) लिए दहशत फैलाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 28 दिसंबर का है। दोनों युवक भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत सिंहगढ़ लॉ कॉलेज परिसर के सामने लोगों को आतंकित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा बदमाशों ने सड़क पर चल रहे लोगों को भी तेज हथियार दिखाकर डरा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, यह वारदात को 28 दिसंबर को अंजाम दिया गया है।
कोयता गैंग की दहशतगर्दी की इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। घायल शख्स को निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश जारी कर दी है। लेकिन उसमें से एक बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहा तो वहीं अन्य शख्स को पुलिस ने सिंघम स्टाइल मे सबक सिखाया और गिरफ्तार किया।
Read More : MP की सियासत में साल 2022 के दौरान कौन किस पर पड़ा भारी, कौन जीता बाजी और किसने बाजी हारी…
#WATCH | Maharashtra: Some miscreants carrying machetes, who are allegedly from 'Koyata Gang' attempted to terrorise people in front of the Sinhgad Law College campus area under Bharti Vidhyapeeth Police Station jurisdiction, Pune
(Video Source: Local, confirmed by Police) pic.twitter.com/OUsjxK8CNY
— ANI (@ANI) December 29, 2022

Facebook



