पंजाब: मोहाली में अवैध खनन के खिलाफ अभियान में 15 लोग गिरफ्तार
पंजाब: मोहाली में अवैध खनन के खिलाफ अभियान में 15 लोग गिरफ्तार
मोहाली, 27 दिसंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने मोहाली में कई स्थानों पर चलाए गए अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया है और अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों और वाहनों को भी जब्त किया है।
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों और नेटवर्क के खिलाफ 26 और 27 दिसंबर की दरमियानी रात को सोहाना, माजरी और डेरा बस्सी पुलिस थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी करके कार्रवाई की गई।
हंस ने बताया कि इस अभियान के परिणामस्वरूप 20 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 15 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों और वाहनों को भी जब्त किया।
इसके अलावा, क्रशर मालिकों और इन अवैध गतिविधियों में शामिल होने के संदेह वाले अन्य व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
भाषा देवेंद्र सुरेश
सुरेश

Facebook



