पंजाब : लोकसभा चुनाव में 26 महिलाएं सहित 328 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पंजाब : लोकसभा चुनाव में 26 महिलाएं सहित 328 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पंजाब : लोकसभा चुनाव में 26 महिलाएं सहित 328 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
Modified Date: May 17, 2024 / 10:20 pm IST
Published Date: May 17, 2024 10:20 pm IST

चंडीगढ़, 17 मई (भाषा) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए 328 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

पंजाब में 2014 लोकसभा चुनाव में 253 और 2019 में 278 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।

उन्होंने बताया कि नामंकन वापस लेने के आखिरी दिन 25 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया।

 ⁠

पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा।

अधिकारी ने बताया कि नामांकन की जांच और नाम वापस लेने के बाद चुनाव में कुल 328 उम्मीदवार बचे हैं, जिनमें 26 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि लुधियाना लोकसभा सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार हैं, जहां दो महिलाओं सहित 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं फतेहगढ़ साहिब सीट पर सबसे कम 14 उम्मीदवार हैं, जहां एक महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

खडूर साहिब और फिरोजपुर सीट पर क्रमश: 27 और 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गुरदासपुर से 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।

अधिकारी के मुताबिक, अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं तो वहीं फरीदकोट सीट पर दो महिला प्रत्याशियों सहित 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सिबिन सी ने बताया कि जालंधर लोकसभा सीट पर तीन महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार हैं जबकि होशियारपुर में दो महिलाओं सहित 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से कुल 28 उम्मीदवार हैं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बठिंडा संसदीय सीट से तीन महिलाएं सहित 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि संगरूर में एक महिला सहित 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

अधिकारी के मुताबिक, पटियाला निर्वाचन क्षेत्र से तीन महिलाएं समेत 26 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में