सीएम बनते ही एक्शन में भगवंत मान.. भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया
इस विभाग में खाली है 500 से अधिक पद, सरकार ने भर्ती के प्रस्ताव को दी मंजूरी : 500 posts are vacant in this department, the govt approved recruitment proposal
चंडीगढ़, 23 मार्च (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जहां लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य कदाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो साझा कर सकते हैं।
पढ़ें- भाजपा नेता के घर घुसा गया तेंदुआ.. मच गई अफरा तफरी
मान ने शहीद दिवस के अवसर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया और इसे ”एंटी करप्शन एक्शन लाइन” करार दिया। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा, जो ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ कहलाएगा। यह नंबर है- 9501200200।”
पढ़ें- Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हो गया सस्ता, जानिए कितने घटे दाम
उन्होंने जनता से कहा कि कोई भी अगर रिश्वत मांगता है, तो उसका वीडियो इस नंबर पर भेजें। मान ने कहा, ”हमारे कर्मचारी वीडियो की पड़ताल करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिर चाहे वो अधिकारी, हमारे मंत्री या विधायक हों।”
पढ़ें- बैंक के जरुरी काम निपटा लें जल्द.. लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.. अप्रैल माह में 15 दिन रहेंगे बंद
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस नंबर पर केवल भ्रष्टाचार से संबंधित वीडियो साझा करें। मान ने कहा, ”इस अभियान में मुझे तीन करोड़ पंजाबियों के साथ की जरूरत है। अगर आप समर्थन करते हैं तो हम एक महीने में पंजाब को भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य बना देंगे।”
पढ़ें- फजीहत.. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर 50 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

Facebook



