अजित पवार की मृत्यु के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने गोवा दौरा रद्द किया

अजित पवार की मृत्यु के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने गोवा दौरा रद्द किया

अजित पवार की मृत्यु के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने गोवा दौरा रद्द किया
Modified Date: January 28, 2026 / 03:59 pm IST
Published Date: January 28, 2026 3:59 pm IST

पणजी, 28 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को गोवा का अपना दौरा रद्द कर दिया।

‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष वाल्मीकि नाइक ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का गोवा दौरा रद्द कर दिया गया है।

नाइक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली है। हम उनके परिवार और अन्य मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास विमान दुर्घटना में 66 वर्षीय पवार और चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। यह घटना उस समय हुई जब पवार और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान बारामती के पास उतर रहा था।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में