पंजाब के मुख्यमंत्री ने 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए

पंजाब के मुख्यमंत्री ने 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए

पंजाब के मुख्यमंत्री ने 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए
Modified Date: November 21, 2025 / 01:09 am IST
Published Date: November 21, 2025 1:09 am IST

धुरी (संगरूर), 20 नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी बरसी को समर्पित पहल के तहत 142 गांवों और कस्बों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए।

मान ने इसे पंजाब सरकार का एक छोटा सा प्रयास बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि गुरु के सर्वोच्च बलिदान की तुलना में ये बहुत छोटी सी पहल है।

यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि ये अनुदान बुनियादी ढांचों को मजबूत करने, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने, पवित्र जगहों तक जाने वाली सड़कों को सुंदर बनाने और इन गांवों तथा कस्बों को आधुनिक बनाने के लिए ज़रूरी विकास कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा।

 ⁠

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में