पंजाब : मुख्यमंत्री ने किसानों की ज्यादातर मांगें मांगीं, प्रस्तावित आंदोलन वापस

पंजाब : मुख्यमंत्री ने किसानों की ज्यादातर मांगें मांगीं, प्रस्तावित आंदोलन वापस

पंजाब : मुख्यमंत्री ने किसानों की ज्यादातर मांगें मांगीं, प्रस्तावित आंदोलन वापस
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: August 3, 2022 12:46 am IST

चंडीगढ़, दो अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा गन्ना किसानों के लंबित भुगतानों को मंजूरी देने सहित उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार करने के बाद मंगलवार को कई किसान संगठनों ने तीन अगस्त का अपना प्रस्तावित आंदोलन वापस लेने का फैसला किया।

मान ने मंगलवार शाम यहां भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल के नेतृत्व में किसान नेताओं के साथ चार घंटे लंबी बैठक की।

राज्य सरकार के गन्ना बकाया भुगतान सहित उनके विभिन्न मुद्दों का समाधान करने में नाकाम रहने की स्थिति में किसानों ने तीन अगस्त को माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्रों में तीन जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने की घोषणा की थी।

 ⁠

बैठक के बाद मान ने कहा, “मैं किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरे कार्यकाल में उन्हें अपनी वास्तविक मांगों के लिए विरोध-प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि गन्ना बकाया 195.60 करोड़ रुपये है और इसमें से 100 करोड़ रुपये 15 अगस्त, जबकि शेष 95.60 करोड़ रुपये 7 सितंबर तक चुका दिए जाएंगे।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में