कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बदला ट्रैक, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बदला ट्रैक, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान! punjab congress captain amarinder singh new political party
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस से भी अलग होने जा रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर दी।
Read More: युवक ने अपनी ही साली से कर ली शादी, पत्नी निभाती रही पूरी रस्में, जानिए क्या है मामला?
रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर बताया कि जल्द ही किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा।
उन्होंने कैप्टन के हवाले से लिखा है कि ”जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है.” उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ”जल्द ही पंजाब और यहां के लोगों के हितों की सेवा करने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा, जिसमें हमारे किसान भी शामिल हैं.”
जल्द ही किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर बताया। pic.twitter.com/1jRn6d0tbf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021

Facebook



