पंजाब के संगरूर में नकली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 14, दो और गिरफ्तार
पंजाब के संगरूर में नकली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 14, दो और गिरफ्तार
चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब के संगरूर जिले में नकली शराब के संदिग्ध सेवन से बीमार पड़े छह लोगों के दम तोड़ देने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 14 हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि उसने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे इस मामले में अबतक कुल छह लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
उससे पहले बृहस्पतिवार को पुलिस ने इथेनॉल एवं कच्चा माल बरामद किया जिनका इस्तेमाल अल्कोहल बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को कहा,‘‘इस घटना में अबतक 14 लोगों की जान चली गयी है। हमने इस मामले में दो नयी गिरफ्तारियां की हैं। जांच चल रही है तथा अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे।’’
पुलिस ने पहले कहा था कि नकली शराब की बिक्री लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिश का हिस्सा हो सकती है।
बुधवार को कथित रूप से नकली शराब पीने के बाद पांच लोगों को मौत हो गयी थी जबकि कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन, तीन और लोगों ने पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
बृहस्पतिवार देर रात को दो और लोगों की मौत हो गयी जबकि आज सुबह चार अन्य ने दम तोड़ दिया। इस तरह इस घटना में अबतक 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव

Facebook



