पंजाब: डॉ राजीव सूद को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का कुलपति नियुक्त किया गया
पंजाब: डॉ राजीव सूद को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का कुलपति नियुक्त किया गया
चंडीगढ़, छह जून (भाषा) पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने डॉ राजीव सूद को फरीदकोट की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएफयूएचएस) का मंगलवार को कुलपति नियुक्त किया।
बीएफयूएचएस के कुलपति का पद पिछले साल अगस्त में डॉ राज बहादुर के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा था। बहादुर ने मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा के हाथों ‘अपमानित’ होने के बाद त्याग पत्र दे दिया था।
पूर्व कुलपति ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने एक अस्पताल में गंदे गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर किया है।
सूद साढ़े पांच साल से दिल्ली में आरएमएल अस्पताल-परास्नातक आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के डीन हैं।
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है और उनके कार्यकाल की अवधि पदभार ग्रहण करने की तारीख से शुरू होगी।
भाषा नोमान माधव
माधव

Facebook



