पंजाब बाढ़: बीएसएफ आईजी ने फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया
पंजाब बाढ़: बीएसएफ आईजी ने फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया
चंडीगढ़, सात सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों और चौकियों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने प्रीतम सिंह वाला, पचरियां, पल्ला मेघा, जखरावां, बस्ती रामलाल, कामलेवाला डुलचिके और किलचे गांवों का दौरा किया। बयान के अनुसार उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हें बीएसएफ के त्वरित और निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।
एसएफ द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों का दौरा करते हुए, फुलजेले ने स्थानीय लोगों से ऐसे शिविरों के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा और पशु चिकित्सा सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया, जो पंजाब सीमा से लगे क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित गांवों में अगले कुछ दिनों तक प्रतिदिन आयोजित किए जाने की योजना है।
बयान में कहा गया है कि आईजी ने प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद बचाव और राहत कार्यों में लगे बीएसएफ जवानों के अथक प्रयासों की सराहना की। बयान में कहा गया है कि उनके दौरे से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अग्रिम मोर्चे पर तैनात बीएसएफ कर्मियों का मनोबल काफी बढ़ा है।
पंजाब इस समय बाढ़ आपदा का सामना कर रहा है।
भाषा शोभना अमित
अमित

Facebook



