पंजाब बाढ़: गढ़शंकर क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के कारण बाढ़
पंजाब बाढ़: गढ़शंकर क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के कारण बाढ़
होशियारपुर, 31 अगस्त (भाषा) पंजाब के गढ़शंकर उपमंडल में रातभर हुई बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ आ गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गढ़शंकर में नदियों के उफान पर होने के कारण 17 गांवों के खेत और सड़क जलमग्न हो गये। उन्होंने बताया कि ब्यास नदी के किनारे, लंबे समय तक जलभराव के कारण धान, गन्ने और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
रविवार दोपहर पोंग बांध का जलस्तर 1,391.05 फुट पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान 1,390 फुट से ऊपर है।
टांडा में गंधोवाल, तल्ही, सलेमपुर, अब्दुल्लापुर, मेवा मिआनी और फत्ता कुल्ला, साथ ही मुकेरियां में मोतला, हलेर जनार्दन, सानियाल, कोलियान, नौशहरा और मेहताबपुर गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
गढ़शंकर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नालों के उफान पर आने से हकुमतपुर, बड्डों, अलावलपुर, भाना, ठक्करवाल और खानपुर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया।
उन्होंने बताया कि कुकरान गांव के पास एक छोटी नदी के तटबंध में लगभग 150 फुट की दरार आ गई, जिससे पानी बस्ती में घुस गया।
कुमार ने कहा, ‘‘बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासनिक टीम तैनात कर दी गई हैं और बचाव एवं राहत अभियान शुरू हो गया है। प्राथमिकता लोगों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा।’’
उपायुक्त (डीसी) आशिका जैन ने भी राहत उपायों की समीक्षा के लिए गढ़शंकर उपमंडल के बाढ़ प्रभावित गांवों हुकुमतपुर, बड्डों और डांडियां का दौरा किया।
जैन ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सर्वेक्षण कार्य में कोई देरी या लापरवाही न हो और सभी प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत और सहायता मिले।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ प्रभावित गांवों में टीम तैनात हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार, 86 गांव बाढ़ प्रभावित हुए हैं, जिनमें मुकेरियां में 30, दसूया में 21 और टांडा में 25 गांव शामिल हैं।
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



